घर में फंदे से लटकती मिली महिला की लाश


कलवारी थाना क्षेत्र के सहारनपुर गांव में शनिवार को देर शाम एक महिला का शव पक्के मकान में लोहे के पाइप में रस्सी के फंदे से लटकता मिला। घटना के समय महिला पांच माह के बच्चे के साथ घर में अकेली थी।

घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी कलवारी, थानेदार और फोरेंसिक टीम पहुंची और बारीकी से जांच मृतका ज्योति के भाई राहुल ने बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। थानेदार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम बाद स्थिति पूरी तरह साफ होगी।

थाना क्षेत्र के सहारनपुर गांव में सन्दीप पत्नी ज्योति (24) के साथ रहता था। मेहनत मजदूरी करने वाला सन्दीप शनिवार को अपने दो साल के बेटे और छोटी साली के साथ पड़ोसी गांव पियारेपुर में रविदास जयंती का मेला देखने गया था। घर में ज्योति अपने पांच माह के बेटे के साथ थी। संदीप के अनुसार मेला देख कर लौटने पर शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

रिपोर्टर:- रवि कसौधन

Post a Comment

0 Comments