सड़क हादसों में युवक समेत दो की मौ
जिले में शनिवार दो अलग-अलग हादसों में युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई। फोरलेन पर पुरानी बस्ती थानांतर्गत चैनपुरवा ओवरब्रिज के पास ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार गौर थाना क्षेत्र के कबसलिया निवासी रामचंद्र मौर्य (55) की मौत हो गई। वहीं वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गोविन्दनगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से रोशन (22) पुत्र राम बदन निवासी बहेरिया थाना वाल्टरगंज की जान चली गई। दोनों घटनाओं में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ विविध कार्यवाही शुरू कर दी है।
मानिकचंद संवाद के अनुसार फोरलेन पर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के चैनपुरवा ओवरब्रिज के पूर्वी दक्षिण सर्विस रोड पर एक ट्रक आगे चल रहा था। गौर थाना क्षेत्र के कबसलिया निवासी रामचंद्र मौर्य (55) बाइक से उसके पीछे थे। अचानक ट्रक चालक ने गाड़ी मोड़ दी और इसी समय रामचंद्र ट्रक की चपेट में आ गए। बाइक से गिरे और ट्रक के अगले पहिए के नीचे आ गए। उन्हें रौंदते हुए ट्रक लेकर चालक टोल प्लाजा की तरफ भाग निकला। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में सीओ सिटी आलोक प्रसाद व एसएचओ ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। पुलिस ने सूचना परिजनों को दी। रामचंद्र के बेटे ने थाने पर तहरीर दे दी है। ट्रक को पुलिस ट्रेस कर रही है।
वाल्टरगंज संवाद के अनुसार गोविन्दनगर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर के पास ट्रेन की चपेट में आने से रोशन (22) पुत्र राम बदन निवासी बहेरिया थाना वाल्टरगंज की मौत हो गई। उसका सिर कटकर धड़ से अलग हो गया था। ट्रेन चालक की सूचना तक जीआरपी व वाल्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार रोशन की शादी अभी जल्द ही हुई थी। तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
रिपोर्टर:- रवि कसौधन
Post a Comment
0 Comments