उचक्कों ने झांसा देकर उड़ा दिए युवक के 62 हजार
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पीएनबी सल्टौआ गोपालपुर शाखा में नगदी जमा करने आए युवक को टप्पेबाजों ने कागज की गड्डी थमा कर 62 हजार 500 रुपये पर लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी आलोक प्रसाद, स्वॉट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव, सर्विलांस प्रभारी जितेन्द्र सिंह, प्रभारी थानेदार ऋषिदेव प्रसाद टीम संग मौके पर पहुंच गए। ठगी का शिकार हुए युवक से घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेकर छानबीन शुरू की। पुलिस संदिग्धों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी भी खंगाल रही है।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सूरतगढ़ निवासी प्रेम कुमार पुत्र चिंताराम बुधवार को करीब 11 बजे घर से पीएनबी सल्टौआ में साढ़े 62 हजार रुपया जमा करने आया था। उसके अनुसार वह बैंक के अंदर जमा पर्ची भर ही रहा था कि दो लोग बैंक में आए। उसे अपनी बातों में उलझाकर बैंक से बाहर ले आए। इसके बाद बोले कि हमारे पास डेढ़ लाख रुपए हैं, इसे भी जमा करा दो। युवक को झांसे में आया देख दोनों ने डाकघर में चलकर पैसा जमा करने को कहा। बैंक से करीब चार सौ मीटर दूर ले जाकर पेट्रोल पम्प के करीब प्रेम कुमार ने अपना पैसा उन दोनों को दे दिया और उसके बदले में डेढ़ लाख रुपये ले लिया। इसके बाद दोनों शातिर ऑटो पर बैठकर चंपत हो गए। प्रेम के होश तब उड़ गए, जब उसने देखा कि दो हजार की नोट वाली गड्डी के अंदर सिर्फ कागज के भरा है। सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
रिपोर्टर:- रवि कसौधन
Post a Comment
0 Comments