बस्ती ,वाल्टरगंज में फायरिंग से सनसनी, सीओ सदर की तत्परता से संभली स्थिति



           बस्ती,वाल्टरगंज में फायरिंग से सनसनी, सीओ सदर की तत्परता से संभली स्थिति।
थाना वाल्टरगंज क्षेत्र अंतर्गत मंझवा खुर्द पुलिया के पास गोली चलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। 
मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा की गई फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने बिना समय गंवाए मोर्चा संभाल लिया। 
पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल की गहन जांच-पड़ताल शुरू की। 
घायल व्यक्ति को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। 
उनकी सक्रियता, सख्त निगरानी और स्पष्ट निर्देशों के चलते इलाके में अफरा-तफरी की जगह शांति और विश्वास का माहौल बना रहा।
सीओ सदर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
 तेज कार्रवाई, सख्त निगरानी और मजबूत नेतृत्व  सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी की सूझबूझ से हालात पूरी तरह नियंत्रण में।


Post a Comment

0 Comments