Lucknow
आशिकी में हैवान बनी पत्नी ने ग्राइंडर से पति के किए कई टुकड़े, बैग में भरकर कई जगह फेंका
लखनऊ - संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पतरऊवा से बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां पत्नी ने दरिंदगी की हदें पार करते हुए पति के टुकड़े - टुकड़े कर डाले। वारदात को अंजाम देने में पत्नी के आशिक ने भी भरपूर सहयोग किया। आरोप है कि आशिक के चक्कर में हैवान बनी पत्नी ने ग्राइंडर से पत्नी ने पति के कई टुकड़े कर डाले और शव के टुकड़े बैग में भरकर कई जगह फेंक दिया। इतना ही नहीं बल्कि पत्नी ने हत्या कर पति की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। घटना इसलिए हुई कि राहुल ने पत्नी रूबी को रंगेहाथ प्रेमी गौरव के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था । मासूम बच्चों ने पिता के हत्यारों की शिनाख्त की, जिसपर पुलिस ने पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

Post a Comment
0 Comments