बस्ती,राजन इंटरनेशनल एकेडमी में खेल महोत्सव–25 की तैयारियां पूरीआज से पूर्वाभ्यास शुरू, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
बस्ती, राजन इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित होने वाले खेल महोत्सव–25 को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार से विद्यालय परिसर में खेल महोत्सव का पूर्वाभ्यास विधिवत रूप से प्रारम्भ हो गया। मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक जज्बा देखने को मिला। शिक्षक, खेल प्रशिक्षक और प्रबंधन की निगरानी में छात्र-छात्राएं पूरे मनोयोग से अभ्यास करते नजर आए।
पूर्वाभ्यास के दौरान विद्यालय के निदेशक राकेश चतुर्वेदी एवं प्रबन्ध निदेशक शिखा चतुर्वेदी मैदान में उपस्थित रहे। उन्होंने विभिन्न खेलों के अभ्यास का निरीक्षण किया और खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।
निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि खेल बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का विकास करते हैं। विद्यालय का लक्ष्य केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित न रहकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देना है।
कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने बताया कि एकेडमी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 23 और 24 दिसम्बर को सम्पन्न होगा।
उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के साथ छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जाता है। प्रत्येक खेल के लिए अलग-अलग प्रशिक्षक, निर्णायक और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे प्रतियोगिता निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके।विद्यालय के प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा कि खेल महोत्सव को लेकर प्रबन्ध तंत्र पूरी तरह सजग है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष वार्षिक खेलकूद महोत्सव में करीब 70 खेलों को शामिल किया गया है।प्लेबे से लेकर इंटरमीडिएट तक के छात्र-छात्राएं इन खेलों में भाग लेंगे। छोटे बच्चों के लिए मनोरंजक और कौशल विकास आधारित खेल रखे गए हैं, जबकि वरिष्ठ छात्रों के लिए एथलेटिक्स, टीम गेम्स और व्यक्तिगत प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय के खेल शिक्षक निरंतर छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने में लगे हुए हैं। नियमित अभ्यास सत्र, फिटनेस ट्रेनिंग और खेल नियमों की जानकारी देकर छात्रों को प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा रहा है।पूर्वाभ्यास के दौरान मार्च पास्ट, ड्रिल, ट्रैक इवेंट्स और टीम गेम्स का अभ्यास हुआ, जिसमें छात्रों का अनुशासन और समर्पण सराहनीय रहा।
खेल महोत्सव को लेकर अभिभावकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे खेल महोत्सव के दौरान बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और उन्हें खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
राजन इंटरनेशनल एकेडमी का खेल महोत्सव–25 छात्रों के लिए केवल प्रतियोगिता का मंच नहीं, बल्कि उनके व्यक्तित्व निर्माण का सशक्त माध्यम बनेगा। शिक्षा और खेल के संतुलित समन्वय से विद्यालय छात्रों को एक उज्ज्वल और सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर कर रहा है।
कार्यक्रम का संचालन बीएड विभागाध्यक्ष जीत यदुवंश ने किया इस अवसर पर अमित मिश्रा, शौरभ पाण्डेय शुभम पटेल शिवांश उपाध्याय, देविका गुप्ता,पुनीता पाण्डेय, राम स्वरूप यादव रेखा श्रीवास्तव, प्रमिला शुक्ला, आकृति साहू, दीपांजलि, पूनम गुप्ता, शिप्रा, सुषमा, रजनी श्रीवास्तव, स्वेता त्रिपाठी, फातिमा सिद्दिकी, दिव्या, संजू गुप्ता, नैंसी, तहिया, शिक्षा बरनवाल, रिया, तहजीब, नन्दनी,फरहद फातिमा, प्रभा त्रिपाठी, सुष्मिता मन्ना, रितिका गुप्ता, वेदिका गुप्ता, रूपा, पलक, आकृति पाण्डेय, मानसी सिंह नीलम श्रीवास्तव, प्रियंका यादव, नीशू, माया शुक्ला, हर्षिका, रजनी शुक्ला,आँचल सेठी, श्रद्धा पाण्डेय, ज्योति पाण्डेय मनीषा गुप्ता, अनु, दीपाली, ऋचा, स्वप्निल, गरिमा, दीपिका दुबे, दिशा शीतल, अदिति, नेहा अबरोल, प्रिया श्रीवास्तव, अनूप, सुमन दुबे शहनाज, अर्चना द्विवेदी, अर्चना पटेल, अयान, प्रकाश रीमा रोबैलो, जरीन, ज्वेल, चंदन कुशाग्र, शेख शायरा, शिवम, यशु हर्षित रचित प्रदीप,गोपाल सिंह, संजय, नलिन, खदीजा, रवि सरन, मनीष राय, जितेंद्र कुमार मिश्र, सुब्रत दुबे, दीपांशी पाण्डेय,अब्दुल असद,वर्षा जायसवाल, दुर्गेंद्र आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments