अवैध निर्माण पर बीडीए ने चार मकानों को किया सील

बस्ती : अवैध निर्माण के मामले में बस्ती विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार निर्माणाधीन मकानों, होटलों व मैरिज हाल को सील कर दिया है। जांच के दौरान मौके पर नक्शा न दिखाने पर चारों मकानों को बीडीए ने सील कर दिया। डीएम सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर बीडीए के सचिव नंद किशोर कलाल के नेतृत्व में शहर में अभियान चलाया गया। बीडीए ने स्टेशन रोड पर उपमा जायसवाल के निर्माणाधीन होटल को बिना मानचित्र स्वीकृत के निर्माण होता पाया, इस पर सील कर दिया। इसके अलावा जिगिना रोड पर बिना मानचित्र पास हुए बनाए जा रहे सेंट जोसेफ स्कूल के बिल्डिग को भी सील किया गया। इसके अलावा सर्वेश्वर यादव की ओर से एक होटल व रेस्टोरेंट को बिना नक्शा पास हुए बनाए जाने पर सील किया गया। इसी तरह धर्मेंद्र सिंह की ओर से ढोरिका रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृत हुए एक होटल व मैरिज हाल निर्माण कराए जाने पर सील कर दिया गया। 


रिपोर्टर- प्रदीप कुमार वर्मा

           हर्रैया से

Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments