बस्ती,लालगंज थाना क्षेत्र में खुलेआम पिस्टल लहराने का सनसनीखेज मामला
लालगंज थाना क्षेत्र में खुलेआम पिस्टल लहराने का सनसनीखेज मामला। Oii k
गोनार गांव निवासी अंकुर की सोशल मीडिया फोटो से मचा था हड़कंप।
हथियार के खुले प्रदर्शन से कानून को दी गई सीधी चुनौती।
इलाके में दहशत, ग्रामीणों में भय का माहौल।
रंगदारी और दबंगई दिखाने की कोशिश का आरोप।
सोशल मीडिया को बनाया गया अपराध का हथियार।
अवैध हथियार से फैलाया जा रहा था खौफ।
पुलिस की चुप्पी पर पहले उठे थे गंभीर सवाल।
अब कार्रवाई के बाद जांच में जुटी पुलिस।
पिस्टल कहां से आई, कौन दे रहा था संरक्षण—जांच के घेरे में।
कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वालों पर शिकंजा।
जनता की मांग बाकी आरोपियों पर भी सख्त कार्रवाई।
Post a Comment
0 Comments