मानसिक रूप से विझिप्त व्यक्ति को चोर समझकर पकड़ा की जमकर पिटाई
हर्रैया - हर्रैया सर्किल के छावनी थाना क्षेत्र पखेरी ग्राम में ग्रामीणों ने जिस व्यक्ति को चोर समझकर पकड़ा और जमकर पिटाई की वह व्यक्ति वास्तव में मानसिक रूप से विझिप्त है और वह पैकोलिया थाना क्षेत्र के गडहा गांव का मूल निवासी है। वह अयोध्या में रहता है और वह बराबर पैदल आता जाता है और वह कल रात में अयोध्या से वापस लौट घर आ रहा था कि दिमागी हालत ठीक न होने से ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी परन्तु किसी ने 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने उसे ले जाना चाहा तो ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोंक झोंक चालू हो गया। 112 पुलिस ने तत्काल थाना पर सूचना दी।तब जाकर किसी तरह से विझिप्त व्यक्ति को थाना ले गए और उसका प्राथमिक उपचार के उपरान्त उसके घर गडहा गांव में सूचना दी गई। घर वाले खुद उसे जाकर घर वापस लाए। व्यक्ति अभी ठीक है कोई गंभीर रूप से चोट नहीं लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई होगी।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. न. - 9838003741
Post a Comment
0 Comments