छावनी थाना क्षेत्र के पखेरी ग्राम में ग्रामीणों ने पकड़ा चोर
हर्रैया - हर्रैया सर्किल के छावनी थाना क्षेत्र के पखेरी ग्राम में ग्रामीणों ने आज रात लगभग 9 बजे ग्रामीणों ने घर के पीछे झाड़ियों में छुपे एक चोर को पकड़ कर पिटाई कर दी। किसी की सूचना पर पहुंची पुलिस अभी तक ग्रामीणों ने चोर को बांध कर रखा है। ग्रामीणों और पुलिस के बीच चोर को लेकर नोंक झोंक चल रहा है। पुलिस का कहना है कि यह मानसिक रूप से विझिप्त है।
हर्रैया से
मो. न. - 9838003741
Post a Comment
0 Comments