बस्ती,एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में गौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लाख रुपए किया बरामद
बस्ती,एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में गौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लाख रुपए किया बरामद
विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु बभनान में चेकिंग के दौरान 3 लाख रुपए बरामद
राम जनम निवासी ग्राम सिधारी जोत (केसराई) थाना गौर के
उचित कारण न बता पाने से रुपया हुआ जप्त
SHO संजय कुमार प्रभारी चौकी बभनान Si दिलीप कुमार सिंह FST प्रथम प्रभारी राधेश्याम ने किया बरामद
बभनान कस्बे में चेकिंग के दौरान तलाशी में बाइक संख्या UP 51 K 4283 की डिग्गी से हुआ बरामद
SHO संजय कुमार SSI रामेश्वर यादव SI दिलीप कुमार, पारस प्रसाद(FST)हे0का0 अरविंद कुमार,
रामभवन चौरसिया कपीशकुमार(FST) का0 सतीशकुमार (FST) चेकिंग टीम में रहे शामिल।
एम, के,पाठक
Post a Comment
0 Comments