बस्ती,खोरिया ग्राम पंचायत में 111 मजदूरों के नाम पर फर्जी मस्टरोल का खेल लगातार जारी



    बस्ती,खोरिया ग्राम पंचायत में 111 मजदूरों के नाम पर फर्जी मस्टरोल का खेल लगातार जारी है।

इस घोटाले की सीधी जिम्मेदारी सचिव ,रोजगार सेवक ,जेई ,टीए की मानी जा रही है।

अधिकारी के आदेशों के तहत मस्टरोल में मजदूरों के नाम डाले जा रहे हैं, लेकिन वे जमीनी स्तर पर मौजूद नहीं हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि फर्जी मस्टरोल से लाखों रुपये का धन गबन किया जा रहा है।

मजदूर अपने हक से वंचित हैं, जबकि दस्तावेजों में उन्हें कामगार दिखाया जा रहा है।

बनकटी के नेतृत्व में यह फर्जीवाड़ा इतने सालों से चलता आ रहा है कि जांच की मांग लगातार उठ रही है।

पंचायत और प्रशासन की चुप्पी से विवाद और बढ़ता जा रहा है, जिससे जनता में गुस्सा उबल रहा है।

अधिकारी की जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह फर्जी मस्टरोल सिर्फ दस्तावेजों तक सीमित नहीं, बल्कि मजदूरों की मेहनत और उनके हक पर हमला है।

खोरिया का यह फर्जी मस्टरोल घोटाला अब सार्वजनिक मामला बन चुका है, और जनता न्याय की मांग कर रही है।

Post a Comment

0 Comments