कलश स्थापना के लिए सहेलियों के साथ गयी किशोरी की नदी में डूबने से हुई मौत
सोनहा थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए सहेलियों के साथ गयी किशोरी 17 वर्ष शेषमती की कुरानों नदी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल कल सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे दुर्गा प्रतिमा स्थापना के लिए बनरही जंगल चौहान डीह से सहेलियों के साथ महिला किशोरी कुआनो नदी में जल लेने के लिए गयी थी । जल भरते समय पैर फिसलने से किशोरी नदी में डूब गई। साथ में आई सहेलियों ने किशोरी को नदी में डूबने की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने तत्काल थाना प्रभारी को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम गोताखोर के साथ पहुंची। तत्काल खोज चालू कर दिया। बड़ी मुश्किल से 24 घंटे के कड़ी मेहनत के बाद आज मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे किशोरी का शव बरामद हुआ। शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
9838003741
Post a Comment
0 Comments