बस्ती,यूपीएस ग़जट जारी होने के विरोध में शिक्षकों कर्मचारियों ने प्रतियां जलाए

बस्ती, आज आल टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा)/एनएमओपीएस के आहवान पर जिले के हज़ारों शिक्षकों कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थल पर कार्य करते हुए केंद्र सरकार द्वारा 1अप्रैल 2025 से लागू किए जाने वाले यूनिफाइड पेंशन स्कीम(यूपीएस )का गजट जारी होने पर प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे जिला संयोजक तौआब अली ने कहा कि यूपीएस में शिक्षकों कर्मचारियों का काटा गया फंड सरकार स्वयं अपने पास रख लेगी रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के हाथ कुछ भी नहीं आएगा। जो कि उसके जीवन के साथ एक बड़ा मजाक होगा। इसलिए देश का शिक्षक कर्मचारी किसी भी कीमत पर इस लूट वाली पेंशन स्कीम को स्वीकार नहीं करेगा। हम सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल इस ग़जट को वापस लेकर शिक्षकों कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए वरना अटेवा चुप नहीं बैठेगा।
मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी,मंडलीय आय व्यय निरीक्षक डॉ कमलेश चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस व्यवस्था में वी आर एस लेने वालों को 60वर्ष के बाद ही पेंशन प्राप्त हो सकेगा जो कि दोष पूर्ण है इसलिए हम सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हैं।
जिला महामंत्री विजय नाथ तिवारी जिला कोषाध्यक्ष अमर चंद व जिला मीडिया प्रभारी नीरज वर्मा ने कहा कि जब देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू कर दी गई है तो फिर उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार इससे पीछा क्यों खींच रही है।
अटेवा का समर्थन कर रहे माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेशीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र वर्मा, प्रदेशीय मंत्री ध्रुवनारायण चौधरी तथा जिला अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा ने कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रतिबद्ध है और हमारा संगठन पेंशन बहाली की हर लड़ाई में उनके साथ है।
कार्यक्रम में प्रमोद ओझा,बृजेश वर्मा, देवेंद्र तिवारी,अनीस अहमद,सुनील मौर्य, अमरनाथ चौधरी,सुरेन्द्र यादव,राहुल उपाध्याय, राकेश सिंह,विनोद वर्मा, जावेद इकबाल,संतोष यादव,श्रीनाथ,वीरेंद्र कुमार वर्मा,कैलाशनाथ, हरि सिंह, मोहम्मद सलाम, ज्ञानेन्द्र भारती, मनीष मिश्र,जितेंद्र वरुण, डॉ सुरेन्द्र प्रसाद,राजेश कुमार आर्य,संतोष प्रजापति,रमेश चंद्र गौतम,बासदेव ,अब्दुल कैयूम, मजहर आलम, पप्पू सक्सेना, धर्मेंद्र निषाद,राकेश कुमार मिश्र,अर्जुन प्रसाद,मनोज भास्कर, सुखराज गुप्ता, डॉ सत्यप्रकाश मौर्य,संजय यादव, प्रवेश चौधरी,अजीत कुमार वर्मा, अवधेश कुमार वर्मा,महेंद्र पटेल,फूलचंद्र चौधरी, अनिरुद्ध वर्मा,सहित अटेवा के सैकड़ों साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया

Post a Comment

0 Comments