बस्ती,ब्लाक स्तरीय कार्यशाला में दिया एच आइ वी, एड्स से बचाव की जानकारी

     बस्ती,उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के सहयोग एवं दिशा निर्देशन में दिशा यूनिट द्वारा मेनस्ट्रीमिंग  के अंतर्गत एचआइवी, एड्स विषय पर ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन विभिन्न विभागों के साथ विकासखंड हर्रैया, कप्तानगंज, विक्रमजोत, दुबौलिया एवं कुदरहा मंे सम्पन्न कराया गया ।
  कार्यशाला में  प्रथम बैच- बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वितीय बैच- आशा बहुओं, एएनएम तथा ब्लाक स्तरीय सुपरवाइजर एवं तृतीय बैच- ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तथा प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के साथ एचआइवी एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया  गया ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से मास्टर ट्रेनर के रूप में नामित अंबुज कुमार यादव ने उपस्थित 89 आशा, एएनएम तथा ब्लॉक स्तरीय सुपरवाइजर को एचआईवी, एड्स के प्रति जागरूक किया गया ।  मास्टर ट्रेनर ने एचआईवी एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम, 2017 के संबंध में विशेष जोर दिया ।
बताया कि यह अधिनियम संक्रमित तथा प्रभावित आबादी के मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए एक कानूनी और सक्षम ढांचा प्रदान करता है। इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी से पीड़ित और प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है। इस अधिनियम में रोजगार और स्वास्थ्य सेवा की प्राप्ति के लिये पूर्व शर्त के रूप में एचआइवी परीक्षण को निषेध किया गया है। एचआईवी संक्रमित लोगों के खिलाफ नफरत फैलाते व भेदभाव करते पाए गए लोगों को कम से कम तीन महीने की कैद की सजा सुनाई जा सकती है और जिसे दो साल तक बढ़ाया जा सकता है तथा उन्हें एक लाख रुपये तक के जुर्माने से भी दंडित किया जा सकता है। एचआईवी एड्स के जागरूकता को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों के आपसी समन्वय पर जोर दिया गया ।
दिशा यूनिट के सीपीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि एचआईवी संक्रमण से बचाव व नियंत्रित करने के उद्देश्य से संचालित मेनस्ट्रीमिंग  के अंतर्गत एचआईवी, एड्स जागरूकता अभियान के महत्व को बताया ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के एमओआईसी डाक्टर फैज वारिस ने बताया कि जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी  के निर्देशन एवं यूपीसैक के सहयोग से जनपद के 5 विकास खंडों में एच.आई.वी., एड्स एवं यौन रोगों के प्रति ब्लॉक स्तरीय जागरूकता बैठक का संचालन किया जा रहा है। बताया कि लोगों को इस बीमारी के लक्षण और बचाव तथा फैलने के कारणों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है और हर व्यक्ति को समय-समय पर अपनी एचआईवी जांच करवानी चाहिए।
मोहम्मद अशरफ, प्रिया पाण्डेय, सानू गुप्ता ने बताया कि जिले में गर्भवती स्त्रियों की एचआईवी जांच विशेष रूप से की जाती है। उन्होंने बताया कि हम सभी को समाज के प्रति अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए हर व्यक्ति को एचआईवी की जानकारी देना और जांच के प्रति प्रेरित करना होगा। खुशबू, सुमन, सुभेनद्र पाठक, कंचन, दया शंकर आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments