बन्द कमरे में मां और बेटी दोनों की मिली जली हुई लाश परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

र्रैया - कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव में एक घर में लगी आग में संदिग्ध रूप से मां बेटी की जलकर मौत हो गई| सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह क्षेत्राधिकारी कलवारी- प्रदीप कुमार त्रिपाठी तथा कप्तानगंज थाना प्रभारी तथा पुलिस द्वारा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया ।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मामले में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि घटना के बारे में तहरीर मिली है | घटना के खुलासा के लिए पुलिस एस ओ जी तथा सर्वेलेंस की टीम में लगाई गई हैं |उन्होंने कहा कि घटना में कुछ लोगों का नाम सामने आया है, पुलिस टीम उनको हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए लगा दी गई हैं |तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में मां बेटी सो रही थी और कमरे के अंदर उनकी संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गई | महिला के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है | दोनों मां बेटी घर में रहती थी |वहीं कुछ लोग का जुबान यह भी कहना है कि घर में बाहर से ताला लगा था और अंदर आग में जलकर मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई |कुछ लोगों का कहना है कि मृतका द्वारा पहले भी हत्या की आशंका जताई गई थी |वहीं क्षेत्र में जो चर्चा है उसके अनुसार दोनों की हत्या कर घर में बंद कर आग लगा कर जलने से मौत दिखाने की कोशिश की गई |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा 
              हर्रैया से 
मो.न. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments