गोशाला में मिली लापरवाही तो नपेंगे बीडीओ-महेश शुक्ल
बस्ती,गो संरक्षण संवर्धन समिति का गठन कराना यथाशीघ्र सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश मा. उपाध्यक्ष गो सरंक्षण आयोग महेश शुक्ल ने सभी खण्ड विकास अधिकारी व प्रभारी पशु चिकित्साधिकारियों को दिया है। कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित गोवंश संरक्षण समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि गोवंश संरक्षण एक पुनीत कार्य है, जो वर्तमान में काफी चुनौतीपूर्ण है। सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी संबंधित अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय से गोशालाओं की समुचित व्यवस्था करायें। शासन की मंशानुरूप ठण्ड में तिरपाल, बिछावन, अलाव, समुचित चिकित्सा, भूषा व चारे का प्रबंध तथा शव विसर्जन सहित सभी आवश्यक कार्य कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. ने कहा कि अधिकारीगण बैठक में लिए गए निर्णयों/अनुदेशों का समुचित अनुपालन करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, एमएलसी सुभाष यदुवंश, विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्र, फूलचन्द्र श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, जटाशंकर शुक्ल, नगरपालिका अध्यक्ष अंकुर वर्मा, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय सिंह, एसडीएम शाहिद अहमद, आशुतोष तिवारी, विनोद पाण्डेय, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, आर सेटी के मृत्युन्जय मिश्रा, सभी बीडीओ, प्रभारी पशुचिकित्साधिकारी, नगरपंचायत अध्यक्ष सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Post a Comment
0 Comments