आई जी आर एस में झूठी रिपोर्ट लगाकर दबंग भूमाफिया पर एफआईआर दर्ज करने से बचाने में जुटी गौर पुलिस

हर्रैया - दिनेश कुमार वर्मा पुत्र शिव प्रसाद वर्मा ग्राम भूपालपुर थाना कप्तानगंज बस्ती का निवासी है जिसकी कुछ जमीन बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में राजस्व ग्राम नरथरी व कटास में जमीन है । राजस्व ग्राम कटास में स्थित गाटा संख्या 8 रकबा 0.486 हेक्टेयर है। जिसके बगल में विपक्षी दुखरन पुत्र झिनकू स्थित गाटा संख्या 4 रकबा 0. 241हेक्टेयर में दौरान चकबंदी में ही झिनकू पुत्र बेकाबू ने अपना अंश व खाता अलग करवा लिया था। झिनकू पुत्र बेकारू के मरणोपरांत दुखरन पुत्र झिनकू का नाम दर्ज हुआ और दुखरन की पत्नी जिवधारी ने अपर उप जिलाधिकारी हर्रैया में बाद दायर करके गाटा संख्या 4/0. हेक्टेयर भूमि को जिवधारी, श्रीश्याम, श्रीराम, बृजभान के नाम पर अपर उप जिलाधिकारी हर्रैया के आदेश 17/1/2003 के क्रम में अपने नाम से दर्ज कऱा लिया। विवादित गाटा संख्या 8 रकबा 0.486 हेक्टेयर में जगलाल व छोटकू पुत्र बेकारु अलग खातेदार थे जिसमें 1/2 भाग जगलाल और 1/2 भाग छोटकू का था छोटकू के मरणोपरांत छोटकू के अंश 1/2 में से 1/2 भाग झिनकू पुत्र बेकारू को 0.121.5 हेक्टेयर को और 1/2 भाग जगलाल पुत्र बेकारू 0.121.5 हेक्टेयर के वारिस 18/4/1987 को दर्ज होकर जगलाल पुत्र बेकारू का कुल अंश 243+121.5= 0.374.5 हेक्टेयर 3/4 भाग के काविज होकर जगलाल ने 5/7/1995 में 3/4 भाग शिव प्रसाद पुत्र सुमेसर साकीन भूपालपुर तप्पा गनेशपुर परगना नगर पूरब तहसील व जिला बस्ती के नाम बैनामा कर दिया। काविज शिव प्रसाद पुत्र सुमेसर के मरणोपरांत उनके वारिस प्रेम पत्नी पत्नी शिव प्रसाद, अंगद कुमार, संजय कुमार , राकेश कुमार, अनिल कुमार सुनील कुमार, दिनेश कुमार पुत्रगण शिव प्रसाद 23/11/2021 के आदेश के क्रम में 3/12/2021 को दर्ज होकर काविज थे। और झिनकू के मरणोपरांत दुखरन पुत्र झिनकू 1/4 भाग पर मौजूदा दर्ज होकर काविज थे और फिर जालसाजी करके दुखरन पुत्र झिनकू निवासी ग्राम नरथरी थाना गौर तहसील हर्रैया जिला बस्ती और प्रदीप कुमार शुक्ला पुत्र जगदम्बा प्रसाद शुक्ला, विवेक कुमार शुक्ला पुत्र प्रदीप कुमार शुक्ला गोविन्द कुमार पुत्र राम तीरथ निवासी ग्राम चकचई थाना गौर तहसील हर्रैया जिला बस्ती ने मिलकर 1/2 भाग बैनामा कर करा लिया गया है। खारिज दाखिल भी करा लिया है।और प्रार्थी दिनेश कुमार वर्मा पुत्र शिव प्रसाद वर्मा ग्राम भूपालपुर थाना कप्तानगंज तहसील व जिला बस्ती । नेवाशा में होने के कारण अफवाहन पता चलने पर खतौनी लेने पर जानकारी हुई तो अभियुक्तगणों पर मुकदमा पंजीकृत करने के लिए आई जी आर एस संख्या 40018524030870 किया था जिस पर गलत रिपोर्ट लगाकर गौर पुलिस दबंग भूमाफिया और गौर थाने पर हमेशा मौजूद दलाली कर रहे भू माफिया को बचा रही है गौर पुलिस। जिससे एफआईआर दर्ज कराने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है पीड़ित युवक न्याय पाने को।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा 
             हर्रैया से 
मो.न.- 9838003741

Post a Comment

0 Comments