बस्ती,महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से मनाया करवा चौथ का त्यौहार

     बस्ती,महिलाओं के अखंड सुहाग का प्रतीक करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया इसी क्रम में कंपनी बाग शिव मंदिर के सामने कंपनी बाग कमेटी की बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का त्यौहार बहुत ही पारंपरिक तरीके से मनाया। आपको बताते चलें आज सुहागिन महिलाएं सुबह से करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखा हिंदू धर्म में करवा चौथ के त्यौहार का विशेष महत्व होता है सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु सुख समृद्धि और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए करवा माता, भगवान गणेश और चंद्र देव की पूजा करती हैं करवा चौथ पर पूजा के बाद सभी सुहागिन महिलाएं चांद के निकलने का इंतजार करती हैं और जब चांद निकल आता है तब पूजा और अर्घ्य देकर अपने पति के हाथों से जल ग्रहण करके व्रत को पूरा करती है ऐसे में सभी सुहागिन महिलाओं को चांद के निकलने का इंतजार रहता है इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कंपनी बाग कमेटी की महिलाओं ने बताया कि विगत कई वर्षों से हम लोग पारंपरिक तरीके से इस त्यौहार को मना रहे हैं

Post a Comment

0 Comments