बस्ती,रोडवेज बस एवं डीसीएम के टक्कर में 7 घायल

       बस्ती,नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रिठिया के पास बीते रात लगभग एक बजे बहराइच से बस्ती आ रही बस्ती डिपो की बस सामने जा रहे डीसीएम में पीछे से ठोकर मार दी। जिससे बस मे सवार सात यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बहराइच से पुलिस की परीक्षा देकर परिक्षार्थी वापस आ रहे थे। दुर्घटना होते ही सवारियों मे चीख पुकार मच गयी। आसपास जा रहे राहगीरों ने नगर व फुटहिया पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है। घटना के बाद सडक पर जाम लग गया ।पुलिस ने क्रेन की मदद से बस व डीसीएम को हटवाया।
बीती रात एक बजे बस्ती डिपो की बस बहराइच से सवारियों को लेकर बस्ती आ रही थी। अभी बस नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम रिठिया के पास पहुँची ही थी कि तभी सामने जा रहे डीसीएम में पीछे से भिड गई ।जिससे बस मे सवार लोगों मे चीख पुकार मच गयी। आसपास के लोगों ने नगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी नगर व फुटहिया चौकी प्रभारी विवेकानन्द तिवारी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया।पुलिस क्रेन की मदद से बस व डीसीएम को रास्ते से हटवाया।
फुटहिया चौकी प्रभारी विवेकानन्द तिवारी ने बताया कि बस मे सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जिसमें दयाराम पुत्र बृजलाल निवासी पकडी थाना कलवारी, रानू चौहान पुत्र हीरालाल निवासी मूडघाट थाना कोतवाली बस्ती, सिकंदर पुत्र रामबरन निवासी बालपुर संतकबीरनगर, शिवांश त्रिपाठी पुत्र विजय कुमार ग्राम नवना थाना लालगंज बस्ती, अभिषेक यादव पुत्र वीरभद्र यादव निवासी अमिया थाना नाथनगर जनपद संतकबीर नगर, मोहम्मद तबरेज पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मझौआमीर थाना वाल्टरगंज बस्ती यह लोग उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा देकर बहराइच से वापस आ रहे थे। दुर्घटना मे घायल हो गए। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है।रास्ते मे खड़े वाहनों को हटवा दिया गया है।रास्ता सुचारू रूप से चालू हो गया है।

Post a Comment

0 Comments