गर्भपात के दौरान नाबालिक बालिका की मौत, ग्राम प्रधान सहित अन्य कई हिरासत में


लखनऊ - हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगमा गांव में नाबालिक बालिका का ग्राम प्रधान व अन्य सहयोगियों द्वारा गर्भपात कराया गया और इसी बीच गर्भवती की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक नाबालिक बालिका का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसमें वह गर्भवती हो गई, आरोप है कि ग्राम प्रधान और अन्य सहयोगियों द्वारा उसे गर्भपात हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां  गर्भपात के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। बालिका की मौत के बाद ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को बगैर सूचित किए ही शव को गड्ढे में दफनवा दिया गया। मामले में पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस हरकत में आई और ग्राम प्रधान सहित अन्य कई लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया।

Post a Comment

0 Comments