बस्ती,50 से कम प्रसव पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों केे एमओआईसी का वेतन रोकने का दिया निर्देश
उन्होने सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति को निर्देशित किया है कि निष्क्रिय आशाओं के विरूद्ध कार्यवाही कराने के लिए सभी बीडीओ को सक्रिय करें। सभी एमओआईसी ऐसी निष्क्रिय आशाओं की सूची संबंधित बीडीओ को उपलब्ध करायेंगे। उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिलवनिया, मंझरिया, वाल्टरगंज, बेलभरिया, काशीपुर, डुमरी के एमओआईसी का माह में तीन से कम प्रसव पाये जाने पर स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया हैउन्होने कहा कि आकांक्षी ब्लाक में भी गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन समय से नही हो रहा है। हर्रैया और कुदरहॉ में सबसे खराब स्थिति है। इसमें राज्य का औसत 98 है, जबकि जिले का 81 है। एएलसी के लिए रजिस्ट्रेशन गर्भधारण के समय ना करके डिलेवरी के समय किया जाना अत्यन्त आपत्तिजनक है। समीक्षा में पाया गया कि दो माह से कैल्शियम सीएचसी/पीएचसी पर नही भेजा गया है। गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन टेस्ट एएनएम द्वारा नही किया जा रहा है और फर्जी रिपोर्टिंग की सूचना प्राप्त हुयी है। जिलाधिकारी ने इसमें सुधार के लिए सीएमओ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है।
Post a Comment
0 Comments