बस्ती, पुलिस में 11लोगों के तबादले।

    बस्ती उ.प्र.पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरूस्त किये जाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में ग्यारह तबादले किये हैं। इस तबादले में पांच इंस्पेक्टर और छ: सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक के जन सम्पर्क अधिकारी नरायन लाल श्रीवास्तव को थानाध्यक्ष वाल्टरगंज बनाया गया है। इंस्पेक्टर परमाशंकर यादव को परसरामपुर से वाचक पुलिस अधीक्षक, कप्तानगंज प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुंवर और पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह को मीडिया सेल की जिम्मेदारी दी गई है।इस स्थानान्तरण में निरीक्षक रामेश्वर यादव थाना परसरामपुर में ही प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। ये यहां पहले से तैनात थे, परन्तु प्रभारी निरीक्षक का दायित्व नहीं था। एसओजी प्रभारी रोहित कुमार उपाध्याय को थानाध्यक्ष कप्तानगंज, पीआरओ नरायन लाल श्रीवास्तव को थानाध्यक्ष वाल्टरगंज और थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश सिंह को थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती बनाया गया है। उप निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह को मीडिया सेल से एसओजी प्रभारी बनाया गया हैउप निरीक्षक पवन कुमार मिश्र को पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, ये इसके पहले प्रभारी पुलिस चौकी मनौरी चौराहा थाना वाल्टरगंज थे। निरीक्षक अरूण कुमार को थाना कप्तानगंज से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना दुबौलिया भेजा गया है। कप्तानगंज में ही तैनात निरीक्षक तहसीलदार वर्मा को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना हर्रैया भेजा गया है

Post a Comment

0 Comments