बस्ती,मुकदमा दर्ज कर गौर पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बजाए दे रहा संरक्षण

    बस्ती, जिले के गौर थानाध्यक्ष ब्रिजेन्द्र पटेल द्वारा मुकदमा पंजीकृत करके अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बजाए संरक्षण देने में जुटे हुए है । आपको बताते चलें कि गौर थाना क्षेत्र के अर्न्तगत ग्राम पंचायत- आमा टिनिच यादव सुमन किन्नर पर अमित कुमार यादव पुत्र पति राम यादव निवासी बजहिया (बंगलवा अजगैवा जंगल )के गुर्गो द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया था एवं अमित कुमार यादव द्वारा यादव सुमन किन्नर से 08 बर्षों से शादी का झांसा देकर आप्रकृतिक संम्बंध बनाने के मामले में गौर पुलिस ने दिनांक 29-9-2022 को मुकदमा पंजीकृत किया था । लेकिन गौर थानाध्यक्ष ब्रिजेन्द्र पटेल की निष्क्रियता से कारण दबंगों की गिरफ्तारी नही हुई है गौर थानाध्यक्ष ब्रिजेन्द्र पटेल अभियुक्त अमित कुमार यादव पुत्र पति राम यादव को गिरफ्तार करने बजाएं सहयोग में जुटे हुए हैं । गौर पुलिस ने यादव सुमन किन्नर के तहरीर पर अपराध संख्या -0 253/2022 धारा- 377 ,420 ,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था । यादव सुमन किन्नर वर्तमान में भारतीय किसान यूनियन में महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ,जनपद बस्ती के पद पर हैं। यादव सुमन किन्नर समेत अनेक भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी बस्ती के प्रशासनिक अधिकारी अतुल आनंद को गौर थाने में मुकदमा पंजीकृत अभियुक्त अमित कुमार यादव पुत्र पतिराम यादव को गिरफ्तार के लिए ज्ञापन सौंपा I और जान -माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है । यादव सुमन किन्नर ने गौर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गौर पुलिस दूसरे घटना की प्रतीक्षा में  है इसीलिए अमित कुमार यादव अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर रही है ।और दबंग अमित कुमार यादव के देख- रेख में लगी हुई है । यदि गौर पुलिस का ऐसा ही  रवैया रहा तो दबंग अमित कुमार यादव के घर वाले यादव सुमन किन्नर की हत्या कर देंगे क्योंकि सुमन किन्नर समुदाय से हैं यादव सुमन यादव के जान माल का खतरा है यदि यादव सुमन किन्नर के साथ कोई घटना घटती है तोउसके जिम्मेदार अमित यादव ,संजय यादव ,विपिन यादव ,संजीत यादव एवं अमित कुमार  यादव के समस्त परिवार के सदस्य होंगे । जिसकी चर्चा पूरे जिले में तेज है । यादव सुमन किन्नर के साथ भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव सर्वेश कुमार सिंह एवं डॉ दयाराम वर्मा जिला अध्यक्ष बस्ती उपस्थित थे । यादव सुमन किन्नर समेत भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि गौर पुलिस 24 घंटे में अभियुक्त अमित कुमार यादव को गिरफ्तार नहीं करती है तो  07 नवंबर दिन सोमवार को विशाल धरना प्रदर्शन जिलाधिकारी कार्यालय बस्ती पर होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी

Post a Comment

0 Comments