बस्ती,डीएम ने दिया सभी ब्लाको में कैटिल कैचर मशीन खरीदने का निर्देश
बस्ती,जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी ब्लाको में कैटिल कैचर मशीन खरीदने के लिए सभी बीडीओ को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि शाम को 05.00 बजे के बाद छुट्टा पशु पकड़ने का काम शुरू करें। सभी ब्लाको में पॉच-पॉच गोआश्रय स्थल संचालित करें तथा पकड़े गये पशुओं को वहॉ संरक्षित करें।
उन्होने कहा कि पूर्व में जनपद में 114 गोआश्रय स्थल संचालित है, जिसमें से अब 56 गोआश्रय स्थल चल रहे है। यहॉ भी पशुओं की संख्या कम है। उन्होने कहा कि एक गोआश्रय स्थल में 50 पशु रखने पर दो गोसेवक रखे जायेंगे तथा उनके मानदेय का भुगतान किया जायेंगा। उन्होने निर्देश दिया कि नैपियर घास लगाने के लिए चारागाह चिन्हित करें। इसके अलावा पराली सुरक्षित कराये तथा गोशाला में रखवाये।
जिलाधिकारी ने बनकटी तथा गौर में निर्मित वृहद गोशालाओं को चालू करने का निर्देश दिया है। संबंधित बीडीओ ने बताया कि इसके बाउंड्रीवाल बनाने का काम शुरू हो गया है।
मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि गोशाला के केयरटेकर के भुगतान में अनियमितता न करें तथा 50 पशु रहने पर ही दो केयरटेकर तैनात करें। उन्होने बीडीओ को यह भी निर्देश दिया कि बंद पड़े गोआश्रय स्थलों को चालू करने के लिए कार्यवाही करें। बैठक में डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा संजय शर्मा तथा खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें
उन्होने कहा कि पूर्व में जनपद में 114 गोआश्रय स्थल संचालित है, जिसमें से अब 56 गोआश्रय स्थल चल रहे है। यहॉ भी पशुओं की संख्या कम है। उन्होने कहा कि एक गोआश्रय स्थल में 50 पशु रखने पर दो गोसेवक रखे जायेंगे तथा उनके मानदेय का भुगतान किया जायेंगा। उन्होने निर्देश दिया कि नैपियर घास लगाने के लिए चारागाह चिन्हित करें। इसके अलावा पराली सुरक्षित कराये तथा गोशाला में रखवाये।
जिलाधिकारी ने बनकटी तथा गौर में निर्मित वृहद गोशालाओं को चालू करने का निर्देश दिया है। संबंधित बीडीओ ने बताया कि इसके बाउंड्रीवाल बनाने का काम शुरू हो गया है।
मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि गोशाला के केयरटेकर के भुगतान में अनियमितता न करें तथा 50 पशु रहने पर ही दो केयरटेकर तैनात करें। उन्होने बीडीओ को यह भी निर्देश दिया कि बंद पड़े गोआश्रय स्थलों को चालू करने के लिए कार्यवाही करें। बैठक में डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा संजय शर्मा तथा खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें