बस्ती, पुलिस चौकी टिनिच थाना गौर पुलिस द्वारा 02 बिछड़े परिवार को आपस में मिलाया गया
बस्ती,चौकी इंचार्ज टिनिच उ0नि0 श्री राम भवन प्रजापति थाना गौर मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक-06.11.2022 को आपसी वैचारिक मतभेदों एवं पारिवारिक मन-मुटाव के कारण एक-दुसरे से अलग रह रहे पति-पत्नी के 02 बिछड़े परिवार टूटने के कगार पर थे, किन्तु चौकी टिनिच थाना गौर पुलिस के सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मन-मुटाव/ मतभेदों व कलह को दूर किया गया एवं समझा-बुझाकर एक-दुसरे के साथ रहने की बात पर राजी कर उनके बीच सुलह-समझौता कराकर हंसी-ख़ुशी विदा किया गया |
*पुलिस टीम का विवरण-*
1- प्रभारी चौकी टिनिच उ0नि0 श्री राम भवन प्रजापति थाना गौर जनपद बस्ती |
2- आरक्षी प्रिंस कुमार, म0का0 पूजा राज, म0का0माध्वी तिवारी नूर आलम, म0आ0 प्रिया मिश्रा थाना गौर जनपद बस्ती
*पुलिस टीम का विवरण-*
1- प्रभारी चौकी टिनिच उ0नि0 श्री राम भवन प्रजापति थाना गौर जनपद बस्ती |
2- आरक्षी प्रिंस कुमार, म0का0 पूजा राज, म0का0माध्वी तिवारी नूर आलम, म0आ0 प्रिया मिश्रा थाना गौर जनपद बस्ती
Post a Comment
0 Comments