यूपी, बस्ती, वर्षा व तेज हवा ने उडाई किसानों की नींद
बस्ती, पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। खरीफ सत्र की शुरुआत में सूखा और अब वर्षा ने किसानों को मायूस कर दिया है ।सूखे से बची फसल अब वर्षा और तेज हवा ने किसानों की नींद उड़ा दी है ।अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही वर्षा होती रही तो किसानों की कमर टूट जाएगी ।वर्षा और जलभराव का असर धान के साथ ही गन्ने की फसल पर भी पड़ रहा है ।फसल को बचाने के लिए किसानों के पास अब कोई विकल्प नहीं दिख रहा है । बस एक ही उम्मीद है कि अब आगे वर्षा हो और तेज हवा ना हो वरना धान और गन्ने की फसल चौपट हो जाएगी । इस बार अधिकतर किसानों ने समय से धान की रोपाई कर दी थी और बेहतर पैदावार की उम्मीद भी जताई जा रही थी । इसके साथ ही नियमित अंतराल पर वर्षा होने से धान के साथ गन्ने की फसल भी अच्छी थी । बुधवार और उसके बाद अगले दिन गुरुवार को ही मुसलाधार बारिश ने किसानों की आस पर पानी फेर दिया है । वर्षा से तो किसानों को लाभ मिला लेकिन तेज हवा के चलने से धान की फसल गिर गए तराई वाले इलाकों में वर्षा का पानी खेत में इकट्ठा होने से फसल उसी में डूब गई ,लिहाजा उसे बचाया नहीं जा सकेगा । वहीं कई क्षेत्रों में बडी मात्रा में गन्ने की फसल को भी नुकसान हुआ है । गन्ने की फसल भी हवा के दबाव से गिर गई है । मौसम विभाग के मुताबिक आगे आने वाले दिनों में वर्षा रूक रूक कर जारी रहेगी ।
Post a Comment
0 Comments