कप्तानगंज, के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिलखांव की जनता जलजमाव से परेशान

     बस्ती, विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिलखांव की जनता जलजमाव से परेशान है एक दिन की बारिश से महीने भर गांव में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है सड़क खराब होने से पूरे रास्ते मे कीचड़ हो जाता है जिसके चलते ग्रामीणों को बड़ी ही दिक्कतो का समना करना पड़ रहा है।वही गांव के लोग हरिराम गुप्ता,सीता देवी,अब्दुलहा, दुर्गावती, इस्माइल, सरोज, मिठू ने कहा सड़क खराब होने की वजह से कई घटनाएं हो जाती हैं थोड़े सी वर्षा होने पर सड़क पर पानी भर जाने से घर से बाहर निकलना दुश्वार हो जाता है।सड़क पर पानी भरे होने की वजह से कई लोग गिर जाते है जिससे बार – बार हादसे भी होते रहते है। लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान प्रधान द्वारा ईट, राविश आदि गिराया गया फिर भी सड़क का हाल बदहाल ही बना है। वही वर्तमान प्रधान दीपचंद यादव ने बताया कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने से हमारे द्वारा इस का निर्माण होना संभव नहीं है इस संबंध में हमने आलधिकारियों को अवगत कराया है फिर भी अभी तक कोई उचित समाधान नहीं हुआ। लेकिनबरसात समाप्त होने पर इसका संपूर्ण समाधान कर दिया जाएगा

Post a Comment

0 Comments