बस्ती,पिकअप की ठोकर से बाइक सवार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
बस्ती, कुदराहा,महुली संपर्क मार्ग पर मिश्रौलिया गाँव के समीप मोटर साइकिल से दुकान से घर जा रहे 42 वर्षीय युवक को पीछे से पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी सूचना पर पहुची बस्ती पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को बीती रात करीब आठ बजे नगर थाना क्षेत्र के 42 वर्षीय अकारी बाजार गाँव निवासी राजू पुत्र खेमई अपनी दुकान बंद करके बस्ती अपने घर जा रहे थे कि अभी बस्ती महुली संपर्क मार्ग पर मिश्रौलिया गाँव के पास पहुचे ही थे कि पीछे से पिकअप ने उनके मोटर साइकिल में जोरदार ठोकर मार दिया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गयी और वह गिरकर बुरी तरह घायल हो गए | प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि उनके सिर में काफी चोट लग गया था जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी वही सूचना पर पहुँची बस्ती पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गाँव मे मौत की सूचना मिलते ही पूरे गाँव मे मातम छा गया वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है |
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को बीती रात करीब आठ बजे नगर थाना क्षेत्र के 42 वर्षीय अकारी बाजार गाँव निवासी राजू पुत्र खेमई अपनी दुकान बंद करके बस्ती अपने घर जा रहे थे कि अभी बस्ती महुली संपर्क मार्ग पर मिश्रौलिया गाँव के पास पहुचे ही थे कि पीछे से पिकअप ने उनके मोटर साइकिल में जोरदार ठोकर मार दिया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गयी और वह गिरकर बुरी तरह घायल हो गए | प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि उनके सिर में काफी चोट लग गया था जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी वही सूचना पर पहुँची बस्ती पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गाँव मे मौत की सूचना मिलते ही पूरे गाँव मे मातम छा गया वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है |
Post a Comment
1 Comments
In that case, proceed to} need to verify that it runs smoothly in your handset, end result of|as a result of} differences in hardware do mean that some people will 1xbet be in a greater place than others. There are three main purpose why} gambling machines are so popular. First, Their lights and music present an escape from actuality. Second, People hope to win massive, which retains them coming back for more.
ReplyDelete