बस्ती से बड़ी खबर दीपावली बाद गिर सकती है कई थानेदारों पर गाज



       बस्ती जिले में दीपावली त्योहार के बाद कई थानेदारों पर कार्यवाई की गिरेगी गाज
पुलिस अधिकारियों को गुमराह करने और अपराधों को छिपाने वालों पर होगी कार्रवाई
थानों पर दलालों जुआ गांजा शराब कारोबारियों को संरक्षण देने वाले थानेदार निशाने पर
पशु चोरी के मामलों में लिप्त अपराधियों को संरक्षण देने वाले थानेदारों की सूची बनाकर तैयार
बस्ती जिले के ऐसे थानेदारों पर पुलिस के उच्च अधिकारियों की निगाहे हो चुकी हैं टेढ़ी 
दीपावली के बाद ऐसे कई थानेदारों की जा सकती है थानेदारी कार्रवाई माना जा रहा तय
सूत्रों की मानें तो आला अधिकारियों ने गोपनीय तरीके से सबकी तैयार करा ली है कुंडली
पुलिस सूत्रों की बातों पर विश्वास करें तो तेज तर्रार और नये चेहरों को मिल सकती हैं थाने की कमान।
       ब्यूरो रिपोर्ट
  

Post a Comment

0 Comments