हर्रैया - हर्रैया पुलिस ने एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ़्तर कर भेजा जेल |
हर्रैया - हर्रैया पुलिस ने पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश ky क्रम में अपराधियों के अपराध को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत हर्रैया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हर्रैया पुलिस ने हर्रैया बाजार से एक संदिग्ध अभियुक्त को गिरफ़्तार किया तलासी के दोरान उसके पास से एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है | अभियुक्त के उपर मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया है
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. ---9838003741
Post a Comment
0 Comments