बस्ती,गौर पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ छेड़खानी करने वाला 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

       गौर बस्ती,दिनांक 06.10.2022 को समय लगभग 10.20 बजे थाना गौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 259/22 धारा 323, 504, 506, 452, 354 IPC व 7/8 पोक्सो एक्ट से संबंधित वंछित अभियुक्त तनवीर पुत्र आकू निवासी गोभिया थाना गौर जनपद बस्ती उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार  कर माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया

Post a Comment

0 Comments