बस्ती ,में चलाए गए साइबर जागरुकता अभियान, साइबर सेल बस्ती व थाना कलवारी पुलिस द्वारा गोष्ठी कर लोगों को साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरुक
बस्ती, में चलाए गए साइबर जागरुकता अभियान, साइबर सेल बस्ती व थाना कलवारी पुलिस द्वारा गोष्ठी कर लोगों को साइबर अपराध के प्रति किया गया। जिसमे स्कूली छात्रों, ग्राम प्रधानों, आशा बहुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। गोष्ठी मे मौजूद जनता के लोगों को वर्तमान समय मे प्रचलित समस्त प्रकार के साइबर अपराधों व उनसे बचाव के सम्बन्ध मे जागरुक करते हुए पूर्व के पीड़ितों से उनके द्वारा कि गई गलतियों से रुबरु कराकर उसके बचाव से सम्बन्धित दिशा निर्देश दिए गये। साथ ही पीड़ितों की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही कराने के क्रम में थाना स्तर पर गठित साइबर हेल्पडेस्क व गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 1930 व साइबर अपराध रोकथाम पोर्टल cybercrime.gov.in के बारे में सभी को अवगत कराया गया व उससे संबंधित पैम्फलेट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मौजूद गणमान्यों एवं सभी श्रोताओं द्वारा साइबर अपराध से बचाव के चलाये जा रहे जागरुकता अभियान की प्रशंसा करते हुए अपने आस-पड़ोस , मित्रों आदि को गोष्ठी में चर्चित बातों को प्रचारित करने की बात कही गयी।
इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर साइबर जागरुकता अभियान चलाया गया, अपने अपने थाना क्षेत्रों में गोष्ठी कर आम जन को हो रहे साइबर अपराध से जागरुक किया गया
इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर साइबर जागरुकता अभियान चलाया गया, अपने अपने थाना क्षेत्रों में गोष्ठी कर आम जन को हो रहे साइबर अपराध से जागरुक किया गया
कार्यक्रम में मौजूद पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष कलवारी श्री प्रदीप कुमार सिंह जनपद बस्ती ।
2.प्रभारी साइबर सेल श्री मजहर खान जनपद बस्ती ।
3.प्रभारी चौकी गायघाट श्री द्वारिका प्रसाद चौधरी थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
4.हे0का0 अरविन्द यादव,का0 जुल्फकार अली थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
5.का0 मोहन यादव, का0 अभिषेक त्रिपाठी, का0 घनश्याम यादव, का0 संदीप कुमार, का0 गौरव यादव, का0 रुपेश यादव साइबर सेल बस्ती
Post a Comment
1 Comments
Local rules typically stipulate that machines should pay out 85 to 95 % of the bets positioned on them—which means that for each $100 inserted into the machine, on average, the player will lose $5 to $15. Whatever the exact determine, the home odds make it such that if a player plays long enough, 카지노 가입쿠폰 she is going to|she's going to} ultimately lose her cash. Related to the video slot machines are video-poker terminals, which IGT began popularizing in 1979.
ReplyDelete