बस्ती,किसानों के लिए उपलब्ध है तोरई बीज उत्तरा ,जेडी कृषि
बस्ती,उ0 प्र0 किसानों के लिए बस्ती मण्डल में तोरिया का बीज उपलब्ध कराया गया है। किसानों को यह बीज उपलब्ध कराने के लिए मण्डल के तीनों जिलों को उपलब्ध करा दिया गया है।उक्त जानकारी संयुक्त निदेशक कृषि ए. सी. त्रिपाठी ने दी है। उन्होंने बताया कि उपलब्ध कराया गया तोरिया बीज उत्तरा किस्म का है। यह कम समय तैयार होने वाली किस्म है। इसे अभी बोया जाएगा और नवम्बर में यह फसल तैयार होकर पूरी हो जाएगी। इसलिए यह शार्ट टर्म किस्म किसानों के लिए बेहद उपयोगी है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि जो किसान धान की बुआई नहीं कर सके हों या किसी कारणवश उनके खेत खाली हों, वे उत्तरा तोरिया की बुआई करके लाभ ले सकते हैं। बस्ती मण्डल के लिए बारह क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया
Post a Comment
0 Comments