प्रेमिका की धमकी से घबराकर प्रेमी ने खुद को मारी गोली
हर्रैया- बस्ती के हर्रैया तहसील के अन्तर्गत परसरामपुर थाना क्षेत्र के परसरामपुर निवासी सुनील मौर्या पुत्र राम जनक मौर्या ने अपने पिता के आटो गैरेज की दुकान अर्जानीपुर के समीप दुकान में अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया और खुद को गोली मारने से पहले प्रेमी ने वीडियो बनाकर उसमे बयान किया है कि आज के दस वर्ष पूर्व फातिमा नाम सांडपुर निवासी एक लड़की उसके करीब आयी दोनो एक दूसरे को चाहने लगे सुनील ने उसे पढ़ाया बी टेक कराया तैयारी कराया और फातिमा उसे शादी का झासा देकर उसका शोषण करती रही कुछ दिन से वह नोएडा के एक लड़के से मिलकर आये दिन बराबर उसे जान से मार डालने की धमकी देने लगी और उसकी धमकी से आजिज आकर मै खुद को गोली मार रहा हूँ जिसका पूरा श्रेय फातिमा का है और वयान मे सुनील ने मुख्यमंत्री योगी जी से न्याय की अपील करते हुए दोपहर को खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया है , सूचना पर पहुँची परसरामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक् कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है पुलिस का कहना है कि अभी तक पिता की तरफ से कोई तहरीर नही दी गई है तहरीर मिलते ही कार्यवाही शुरु कर दिया जायेगा |
रिपोर्टर- प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया
Mo. No. 9838003741
Post a Comment
0 Comments