आदर्श पत्रकारिता के लिए आदर्श पुरूष बनना जरुरी वरिष्ठ पत्रकार अनिल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर बोले नरेन्द्र श्रीवास्तवz
बस्ती, राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि आदर्श पत्रकारिता करने के लिए पहले आदर्श पुरूष बनना बहुत ही आवश्यक है। पत्रकार समाज मे फैली बुराईयों को दूर करने के साथ-साथ स्वच्छ समाज का निर्माण करता है। जो व्यक्ति काम करता है उसी की आलोचना होती है।
रविवार को पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकार स्व. अनिल कुमार श्रीवास्तव की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रेस क्लब के सभागार मे सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अनिल कुमार श्रीवास्तव साहसी व्यक्ति थे। उनके द्वारा कम संसाधनो मे पत्रकारिता क्षेत्र मे सराहीय कार्य किया गया है। आदर्श पत्रकारिता करने के लिए पहले हमें आदर्श पुरूष बनना पड़ेगा। पत्रकार समाज में फैली बुराईयों को दूर करता है। पत्रकार का कर्तव्य है कि समाज को स्वच्छ और सुन्दर बनाने मे अपना अहम योगदान प्रदान करें। कोई पैसे से बडा नहीं होता हैं। जो दिल से बडा होता है वही बडा होता हैं। जिसके पास संसाधन नहीं हैं वह तो पैदल रहेगा ही संसाधन के रहते हुए जो व्यक्ति संसाधनो का दुर्पयोग ना करें वो व्यक्ति समाज के नजर में सबसे बडा व्यक्ति है। संसाधनों के वावजूद यदि आदमी साधारण जीवन जीता है, लोंगो की बात को सुनता है, लोगों को अच्छी सीख देता है वह ही समाज का सबसे बडा आदमी है। अनिल जी आलोचकों को भी गले लगाते थे। आदर्श पत्रकारिता हो, आदर्श व्यापार हो, आदर्श राजनीति हो या कोई और क्षेत्र हो यदि आप यह चाहते है की उसमे आदर्श स्थापित हो तो आपको आदर्श बनना पड़ेगा। अगर आप चाहते है की पत्रकारिता पाक-साफ रहे तो आपको अच्छा इंसान बनना पडेगा।
Post a Comment
0 Comments