बस्ती,डॉ वीके वर्मा ने जगदेव मेडिकल सेंटर एवं होम्यो हाल का किया उद्घाटन
बस्ती,प्रख्यात आयुष चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने बस्ती महुली रोड पर डारीडीहा में जगदेव मेडिकल सेण्टर एवं होम्यो हाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। यहां एलोपैथ, होम्योपैथ एवं नेत्र चिकित्सक अपनी सेवायें देंगे। इस अवसर पर डा. अभिषेक चौधरी, डा. रीतेश चौधरी, सेवानिवृतत चीफ फार्मासिस्ट अवधनरायन चौधरी, संतोष चौधरी, अनिल वर्मा, फार्मासिस्ट पंकज तथा स्टाफ नर्स अंतिमा वर्मा मौजूद रहीं।
डा. वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर प्राथमिक उपचार उपलब्ध होना चाहिये, इससे मृत्युदर में कमी आयेगी और लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। जगदेव मेडिकल सेण्टर में होम्योपैथी, ऐलोपैथ पद्धति से उपचार किया जायेगा साथ ही नेत्र सम्बन्धी रोगों की जांच, परामर्श और इलाज किया जायेगा। डा. वर्मा ने संचालक को शुभकामनायें देते हुये कहा सेवा भावना चिकित्सा पेशे की रीढ़ है। जिसके भीतर सेवा की भावना नही है उसके लिये चिकित्सा पेशा उचित नही है। ऐसे में इसी भावना से मरीजों की देखभाल, सेवा और परामर्श देना होगा
Post a Comment
0 Comments