बस्ती, मानदेय ना मिलने से आशा संगिनी काम बंद करने की दी चेतावनी

     बस्ती,बनकटी ब्लाक में आशा एवं संगिनी लोगों ने चार महीने से पैसा न मिलने से परेशान होकर सीएचसी अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया और चेतावनी भी दी है कि अगर मंगलवार तक पैसा नहीं मिला तो बुधवार से कार्य बंद कर दिया जायेगा। बस्ती जिले में कोराना प्रोत्साहन राशि 12000 रू बनकटी और मरवटिया को छोड़कर सभी ब्लाकों में लगभग दो महीने पहले ही मिल गया लेकिन दुर्भाग्यवश इन लोगों को वह भी नहीं मिला वहां सभी संगिनी एवं आशा बहनें भुखमरी के कगार पर है।बनकटी की कुछ आशा बहनें 13 अगस्त को एक तिरंगा कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय से मौखिक वार्ता की थी डीएम मैडम 10 दिन में भुगतान का आश्वासन थी लेकिन लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला ऐसे में सभी संगिनी एवं आशाये मजबूर होकर भुगतान न मिलने तक कार्य रोकने का निर्णय ले रही है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की होगी इस मौके पर नीलम चौधरी,पूनम चौधरी किरन देवी शोनपती विजय लक्ष्मी मीरा फूला बदमा मीथलेश शशीकला कुश्मावती कान्ती गोमतीआदि लोग मौजूद रहें 

Post a Comment

0 Comments