बस्ती, शांति भंग के आशंका को लेकर 11 अभियुक्तों का भेजा गया न्यायालय
बस्ती,पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्र के नेतृत्व में आज दिनांक 10.07.2022 को शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत शान्ति भंग की आशंका में 11 नफर अभियुक्त- रामजीत पुत्र शुभाऊ निवासी दुदराक्ष थाना रुधौली, हरीराम पुत्र बृजमोहन निवासी दुदराक्ष थाना रुधौली, विनोद पुत्र हरिराम निवासी दुदराक्ष थाना रुधौली, राजू पुत्र हरिराम निवासी दुदराक्ष थाना रुधौली, रमई चौहान पुत्र केसइ चौहान निवासी सुरवार कला थाना रुधौली, केसई चौहान पुत्र रामअधारे निवासी सुरवार कला थाना रुधौली हन्तु उर्फ रामहरण पुत्र रामअधारे निवासी सुरवार कला थाना रुधौली ,रामचरन पुत्र रामअधारे निवासी सुरवार कला थाना रुधौली प्रभाकर पुत्र राम हरण निवासी सुरवार कला थाना रुधौली , सर्वेश कुमार पुत्र अनिल कुमार ग्राम रजया थाना वाल्टरगंज ,पूजा पुत्री झगरू निवासी कस्बा रुधौली थाना रुधौली,को धारा 151/107/116 CrPc के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया
Post a Comment
0 Comments