बस्ती, रुधौली पूर्व विधायक संजय ने उठाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूधौली के मनमानी का मुद्दा

     बस्ती,रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री वृजेश पाठक को पत्र भेजकर रूधौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूधौली में डाक्टर और कर्मचारियों द्वारा की जा रही लापरवाही और भ्रष्टाचार मामले में कार्यवाही का आग्रह किया है। भेजे पत्र में पूर्व विधायक ने कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूधौली में प्रसूताओं से डिलेवरी मामले में उनके परिजनों से 2 से तीन हजार अवैध वसूली की जाती है। यही नहीं अधीक्षक पद पर तैनात डाक्टर अशोक चौधरी हास्पिटल से ज्यादा अपने प्राइवेट हास्पिटल पर ध्यान देते हैं। विधायक निधि से लगे एक्सरे का भी चार्ज लिया जाता है जबकि यह सुविधा निःशुल्क है।
पत्र में पूर्व विधायक ने कहा है कि रिटायर्ड बाबू से वित्तीय कार्य कराये जाते हैं जबकि शासन स्तर पर यहां बाबू की तैनाती है। उन्होने आग्रह किया है कि मरीजों को शासन स्तर पर मिलने वाली सुविधायें दी जाय और आर्थिक शोषण बंद किया जाय।
यह जानकारी पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।

Post a Comment

0 Comments