बस्ती,गांव गांव,मे लगाया जा रहा चौपाल, जन समस्याओं से रूबरू हो जाना सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का हाल

    बस्ती,प्रदेश की महिला कल्याण एवं पुष्टाहार मंत्री,प्रभारी मंत्री बस्ती मण्डल बेबी रानी मौर्या तथा राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विजयलक्ष्मी गौतम ने सॉऊघाट ब्लॉक के मुजहना ग्राम पंचायत में चौपाल लगाया, योजनाओं का सत्यापन किया लोगों की समस्याओं को सुना, गर्भवती माताओं की गोद भराई तथा छोटे बच्चों का अन्नप्राशन किया, वृक्षारोपण किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांव को मजबूत बना रही है। अब खसरा खतौनी, जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र ग्राम सचिवालय से ही लोगों को प्राप्त होगा, तहसील का चक्कर नहीं लगाना होगा। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को आवास, शौचालय, राशन कार्ड, उज्जवला योजना में गैस की सुविधा प्राप्त होगी।
उन्होंने महिलाओं से अपील किया कि वे स्वयं सहायता समूह बनाकर आत्मनिर्भर बने, उनको जो भी कार्य आता है, उसको अच्छे ढंग से करें तथा स्थानीय बाजार में अपना उत्पाद बेचंे। इससे उनको धन की कभी कमी नहीं होगी और नहीं धन के लिए उन्हें किसी पर आश्रित होना होगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को सरकार द्वारा रू0 120000 दिए जाते हैं। समय से पैसा लौटाने पर भविष्य में बड़ा काम करने के लिए बड़ा लोन भी प्राप्त हो सकता है

Post a Comment

0 Comments