बस्ती,डा. वी.के. वर्मा ने खो-खो चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले 42 खिलाड़ियों को किया सम्मानित, कहा -अच्छे प्रदर्शन के लिये अभ्यास बनाये रखना होगा

        बस्ती,रविवार को पटेल एस.एम. एच.  हॉस्पिटल एवं पैरामेडिकल कॉलेज मरहा गोटवा एवं रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की ओर से 19वीं सब जूनियर बालक, बालिका खो-खो चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र, शील्ड देकर उत्साहवर्धन किया गया।  प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने 42 खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुये कहा कि खेल में हार-जीत का उतना महत्व नहीं है। बस्ती की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। और अच्छे प्रदर्शन करने के लिये अभ्यास बनाये रखना होगा।
पैरामेडिकल कॉलेज के निदेशक डा. आलोक रंजन ने कहा कि हास्पिटल की ओर से जितना संभव होगा खिलाड़ियों को संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे। बेहतर खेल के लिये संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी।
ज्ञात रहे कि  बस्ती जनपद के खो खो खिलाडियों ने पहली बार  बालक, बालिका दोनों वर्गों में उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । और वही जूनियर खो-खो गोल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश में बालक वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया ,जिला खो-खो संघ के सचिव राम सिंह एवं उपाध्यक्ष  जयराम वर्मा ट्रेजरार  प्रदीप कुमार यादव जी को भी उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के सचिव राम सिंह ने कहा कि बस्ती जिले की टीम लगातार दो वर्षो से अथक प्रयास करते हुए दो सीनियर नेशनल बालक बालिका एवं 8 सब जूनियर नेशनल 4 बालक 4 बालिका मध्य प्रदेश जबलपुर एवं हिमाचल प्रदेश उना ने प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं। और आगामी होने वाले नेशनल में बस्ती जनपद से और भी खिलाड़ी प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments