बस्ती,सात वारंटी अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

     

बस्ती,पुलिस अधीक्षक  आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत  प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे हरैया पुलिस टीम द्वारा 07 नफर वारंटी सतीश सिंह उर्फ कल्लू सिंह, पुत्र त्रिलोकी सिंह नि0 हुंडरा कुंवर ,रामदेव  पुत्र सुग्रीव नि0- डहडा बाबू , रामलौट पुत्र सुग्रीव नि0- डहडाबाबू ,रामनिहोर पुत्र जगेसर नि0 बरगदवा माफी  रामबक्स सिंह पुत्र फतेहबहादुर सिंह नि0  महुआपार, शिवराम मौर्य पुत्र झिकान नि0 नरायनपुर मिश्रा, मशंकर सिंह पुत्र मंगरु नि0 महुआपार सहित सभी सात वारंटियों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा मे मय सरकारी वाहन से चिकित्सीय परीक्षण के बाद न्यायालय बस्ती भेज दिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0छितेश्वर, उ0नि0 कमलेश यादव, का0 प्रद्युम्न सिंह, का0 दयानन्द यादव, का0 चन्द्रकान्त पाण्डेय, का0 सौरभ यादव, का0 राकेश पाल शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments