बस्ती, 30 मई स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन

प्रकाशनार्थ

      बस्ती, 30 मई। स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के संस्थापक रंजीत श्रीवास्तव ने प्रतीक भाटिया को जिलाध्यक्ष एवं शिवेश शुक्ला को जिला सचिव मनोनीत किया है। उन्होने अपेक्षा जताई है कि इन नये पदाधिकारियों के नेतृत्व में संगठन अपने लक्ष्य की ओर तीव्र गति से आगे बढ़ेगा और सामाजिक सरोकार मजबूत होंगे। 
रंजीत श्रीवास्तव ने कहा लोगों को स्वास्थ्य के बारे जानकारियां देने के लिये संस्था विविध कार्यक्रमों के आयोजन करती है। प्राथमिक उपचार, आपदा की स्थिति में बचाव कार्य, रक्तदान आदि कार्यक्रम प्रमुख हैं। प्रदेश अध्यक्ष एलके पाण्डेय ने कहा ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने कारोना काल में महत्वपूर्ण योगदान दिया। तरह तरह के कार्यक्रमों से न केवल जागरूक किया गया बल्कि डोर टु डोर जरूरतमंदों को खाद्यान्न भी पहुंचाये गये। आगामी दिनों में संस्था और बेहतर कार्य करेगी। नये पदाधिकारियों को शुभकामनायें देते प्रदेश महासचिव अपूर्व शुक्ल ने कहा संस्था सर्वोपरि है, इस भावना से हमे आगे बढ़ना है। मौके पर नवीन पाण्डेय, पवन चौधरी, ऋतुराज पाण्डेय, हर्षित श्रीवास्तव, रजंत सरकारी एवं शहाना मौजूद रहीं।


Post a Comment

0 Comments