बस्ती,वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क चश्मे का वितरण

    बस्ती,शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने टोल प्लाजा के निकट सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय के सहयोग से सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित 5 दिवसीय नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण  शिविर का उद्घाटन किया। कहा कि ऐसे शिविरों का चालकों को लाभ उठाना चाहिये। इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। शिविर के पहले दिन 75 चालकों का नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया।
सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान के गोविन्द मिश्र ने बताया कि डा. मनीष द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया और 75 चालकों को जब निःशुल्म चश्मा मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी। उन्हें सुरक्षित वाहन चलाने के लिये भी जानकारी दी गई।
एआरटीओ अरूण चौबे ने कहा कि यह शिविर चालकों के लिये बहुत उपयोगी है। ऐसे शिविरों से जहां वाहन चालकों मंें जागरूकता बढेगी वहीं दुर्घटनाओं में कमी आयेगी।
नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से अभिनव उपाध्याय, डा. एस.एन. गुप्ता, जय प्रकाश शुक्ल, विनय यादव, अमित गुप्ता, विद्यामणि सिंह, आकाश शुक्ल, प्रमोद दूबे, नागेन्द्र शुक्ल, अश्विनी शुक्ल, के.सी. शुक्ल, कृपाशंकर, डा. सन्तोष निषाद, जे.पी. यादव, रामनरायन यादव, रंजीत श्रीवास्तव के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे। शिविर प्रभारी नागेन्द्र शुक्ल ने बताया कि  नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण  शिविर 24 मई तक चलेगा

Post a Comment

0 Comments