बस्ती, रूधौली,पूर्व विधायक संजय प्रताप ने किया घटिया सड़क निर्माण के टीएसी जांच की मांग
बस्ती, रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल का जनहित में भ्रष्टाचार के सवाल को लेकर शिकायत और जांच के मांग का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उन्होने प्रधानमंत्री सड़क योजनार्न्तगत पिरैला, नरहरिया, शंकरपुर होते हुये उकड़ा पोखरा तक गुणवत्ताविहीन नव निर्माण कार्य के टीएसी जांच कराने की मांग किया है।
पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने भाजपा मण्डल महामंत्री गिरजेश कुमार मिश्र के पत्र का हवाला देते हुये कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान रूधौली विधानसभा क्षेत्र के तहसील भानपुर क्षेत्र में आने वाले शंकरपुर, आजमपुर, जोगिया, भोलापुर, उकड़ा सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजनार्न्तगत पिरैला, नरहरिया से उकड़ा पोखरे तक लगभग 13 किमी की सड़क नव निर्माण हेतु स्वीकृत हो चुकी है, इसमें तीन किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है। अभी से उक्त सड़क की गिट्टियां उखड़कर क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रधानमंत्री सड़क के विभागीय अधिकारी, एक्सीयन, एई, जेई एवं ठेकेदार की मिलीभगत के कारण यह सड़क गुणवत्ताविहीन है। सम्बंधित अधिकारी, ठेकेदार शासन और सरकार की मंशा को तार-तार कर रहे हैं। उन्होने टीएसी जांच टीम गठित कर किसी अन्य विभाग से सड़क निर्माण की जांच कराने और सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेकेदार के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। यह जानकारी पूर्व विधायक के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।
Post a Comment
0 Comments