बस्ती,पुलिस लाइन परिसर में परिवहन शाखा गैराज का पुलिस अधीक्षक, बस्ती द्वारा किया गया उद्घाटन



      बस्ती , पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित परिवहन शाखा गैराज का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक, बस्ती अभिनन्दन द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने रिबन काटकर गैराज का लोकार्पण किया। यह गैराज पुलिस विभाग के परिवहन शाखा के वाहनों के रख-रखाव, मरम्मत एवं सुरक्षित पार्किंग हेतु आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है। इससे पुलिस वाहनों की उपलब्धता में सुधार, रखरखाव की गुणवत्ता में वृद्धि एवं विभागीय कार्यक्षमता में और अधिक मजबूती प्राप्त होगी। उद्घाटन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक, परिवहन शाखा के अधिकारी, पुलिस लाइन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments