बस्ती,पीएम स्वनिधि योजना केंद्र सरकार की जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न

           बस्ती,पीएम स्वनिधि योजना केंद्र सरकार (Central government) द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है, जिसके तहतच उन रेहड़ी-पटरी, ठेला लगाने वाले और स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ दिया जाता है जिनके कोरोना महामारी के दौरान रोजगार चले गए. जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुआ उपस्थिति उप जिलाधिकरी/परियोजना अधिकारी श्री आनंद सिंह श्रीनेत, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी , रुधौली, बनकटी, बभनान एवम् हरैया विनीता सिंह सी एम् एस विनिता सिंह, सी एल टी सी अदनान फैज,अभिजीत पाल ज़िला समन्वयक, यदुवंश चौधरी उप जिला समन्वयक अवर अभियंता के शाथ हुआ, कि पी एम स्वनिधि योजना के अंतर गत लाभार्थी का आधार बैंक एकाउंट क्यूआर कोड जनरेट पेटीएम किया गया और कनफ्रम करने के लिए प्रतेक लाभार्थी के बार कोड से प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के अवर अभियंता ने उनके एकाउंट में एक एक रूपए सेंड क़िया जा रहा है कंफरमेशन के लिए, नगर पालिका परिषद बस्ती में 7 अवर अभियंता लगाएं गए हैं यदुवंश चौधरी,राहुल उपाध्याय,आशुतोष पाण्डेय,दिनेश, हिमांशू, शशि भूषण, शुभम्,
नगर पंचायत हरैया में 2 अभियनता सुनील भारती, शिवेन्द्र
नगर पंचायत रूधौली
4- अवर अभियंता
दीपक गौड़, विक्रम, विनय, सचिन
नगर पंचायत बभनान में 2 अवर अभियंता
विशाल चौधरी
नगर पंचायत बनकटी में
3 अवर अभियंता शौरभ, विष्णु, राहुल सिंह
ये अभियान 3 दिनों तक चलेगा सभी लाभार्थी को काल कर के बुलाया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments