बस्ती,जिलाधिकारी की अपील पर जनपद के 813 ग्राम प्रधानों ने 4228 कुन्टल भूसा किया दान

    बस्ती जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के आह्रवान पर जनपद के 813 ग्राम प्रधानों ने कुल 4228 कुन्टल भूसा दान किया है। जिलाधिकारी ने घोषणा की है कि प्रत्येक ब्लाक में सर्वाधिक भूसा दान देने वाले 3 ग्राम प्रधानों को कलेक्ट्रेट सभागार में समारोह आयोजित करके सम्मानित किया जायेंगा। उल्लेखनीय है कि जनपद में कुल 1185 ग्राम पंचायते है। गोवंशीय पशुओं की आवश्यकता को देखते हुए गोशालाओं में भूसा एकत्र किया जा रहा है ताकि आने वाली बरसात में भूसे की किल्लत न हो।
कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि बनकटी की सभी 86 ग्राम पंचायतों से 372 कुन्टल भूसा प्राप्त हुआ है। परसरामपुर में भी सभी 107 ग्राम पंचायतों से 568 कुन्टल भूसा प्राप्त हो गया है। इसी प्रकार सॉऊघाट से सभी 87 ग्राम पंचायतों से 170 कुन्टल भूसा प्राप्त हुआ है। बहादुरपुर ब्लाक के 86 में से 73 ग्राम पंचायतों में 288 कुन्टल, बस्ती सदर में 102 में से 87 ग्राम पंचायतों से 693 कुन्टल, दुबौलिया में 63 मेे से 33 ग्राम पंचायतों से 165 कुन्टल, गौर में 108 मे से 40 ग्राम पंचायतों से 200 कुन्टल, हर्रैया में 88 में से 78 ग्राम पंचायतों से 429 कुन्टल, कप्तानगंज में 53 में से 38 ग्राम पंचायतों से 380 कुन्टल, कुदरहॉ में 75 में से 24 ग्राम पंचायतों से 108 कुन्टल, रामनगर में 81 मे से 58 ग्राम  पंचायतों से 309 कुन्टल, रूधौली में 75 में से 26 ग्राम पंचायतों से 140 कुन्टल, सल्टौआ में 95 मे से 29 ग्राम पंचायतों से 96 कुन्टल तथा विक्रमजोत में 79 मे से 47 ग्राम पंचायतों से 310 कुन्टल भूसा दान प्राप्त हुआ है।
 मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से 20 कुन्टल भूसा प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि लक्ष्य के अनुसार भूसा दान करने वाले प्रधान को प्रसंशा पत्र भी दिया जायेंगा। बैठक में सभी खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहें

Post a Comment

0 Comments