बस्ती,जनपद के 143 ग्राम पंचायतों में बनेगा स्वास्थ्य उपकेन्द्र

        बस्ती,जनपद में कुल 143 ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निर्माण कराया जायेंगा। प्रत्येक पर लगभग 55 लाख रूपये की लागत आयेंगी। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कलेक्टेªट सभागार में बैठक करके सभी उप जिलाधिकारियों को निर्धारित ग्राम पंचायतों में  15 x 30 मीटर निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि भूमि अविवादित होनी चाहिए तथा आबादी के पास होनी चाहिए, वहॉ आने-जाने का क्लियरकट मार्ग होना चाहिए।
उन्होने कहा कि स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को भविष्य में प्रसव केन्द्र के रूप में भी विकसित करने की योजना है। इस दृष्टिकोण से स्थल का विकास किया जायेंगा। प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेन्द्र मेें एक ए.एन.एम. की तैनाती होगी, जो गर्भवती महिलाओं की जॉच, महिलाओं एंव बच्चों का टीकाकरण करेंगी। प्रसव केन्द्र बनने पर वहॉ पर दो ए.एन.एम. की तैनाती की जायेंगी।
उन्होने बताया कि इसमें 96 नये तथा 47 पिछले वर्ष के स्वास्थ्य उपकेन्द्र है। उन्होने 45 हेल्थवेलनेस सेण्टर की सूची सभी एसडीएम को उपलब्ध कराया है, जहॉ अवैध अतिक्रमण के कारण सेण्टर संचालित नही हो पा रहा है। इसको खाली कराकर यहॉ पर हेल्थवेलनेस सेण्टर संचालित किया जायेंगा। बैठक में सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, ज्वाइंट मजिस्टेªट अमृत पाल कौर, एसडीएम भानपुर जी.के. झा, रूधौली के गुलाब चन्द्र, एसीएमओ डा. सी.के. वर्मा, डा. अजय, डीपीएम राकेश कुमार, दुर्गेश मल्ल उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments